"Gaurav Divas" on anniversary of Veer Surendra Sai

शहीद वीरनारायण की पुण्यतिथि पर मनाया गया गौरव दिवस

बेमेतरा. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग जिला बेमेतरा के तत्वाधान में कल छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद श्री वीरनारायण सिंह जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सहादत एवं गौरव दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर की गई. अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास तथा अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का निष्पादन कर गौरव दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया. उक्त कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता, बॉल बाल्टी प्रतियोगिता एवं गोली चम्मच दौड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बने, जिसमें क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेनका चंद्राकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला बेमेतरा द्वारा नगद पुरुष्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुनिल वर्मा, एम. एल.बंजारे, लक्ष्मण बघेल, रोशन साहू, जगतारण भारती, रेणु साहू एवं समीना यासमीन उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मधु तिवारी विशेष न्यायधीश एवं श्रीमती जसविंदर कौर आजमानी मलिक प्रथम व्यवहार न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा कन्या छात्रावास के छात्राओं को उनके सुरक्षा एवं अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई. उक्त कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा इस आयोजन हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला बेमेतरा को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती समीना यासमीन द्वारा उपस्थित अतिथियों, अधिकारी एवं कर्मचारीयो तथा छात्र छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *