Hitek Hospital Turns 3 with achievements

हाइटेक हॉस्पिटल ने पूरे किये उपलब्धियों भरे तीन साल

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने आज उपलब्धियों से भरे तीन साल पूरे किये. इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंध संचालक मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ रंजन सेनगुप्ता ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोविड काल से लेकर आज तक अस्पताल ने शहरवासियों के लिए बार-बार अपनी उपयोगिता साबित की है. इस अवधि में हाइटेक की टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं तथा अनेक अवार्ड भी जीते हैं.
प्रबंध संचालक श्री अग्रवाल ने इसे टीम की उपलब्धि बताते हुए कहा कि टीम भावना के साथ ही हमें निरंतर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि अभी तो यह यात्रा शुरू हुई है. तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए हमें आगे बढ़ना है और चिकित्सा सेवा के उच्चतम मापदण्डों को प्राप्त करना है. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है.
डॉ रंजन सेनगुप्ता ने बताया कि हाइटेक की टीम ने हर चुनौती को स्वीकार किया है. जटिल से जटिल सर्जरियों के लिए आज हाइटेक की टीम को जाना जाता है. छाती से हाइडेटिड सिस्ट को लैप सर्जरी द्वारा निकालना, आमाशय एवं आंतों में छिद्र की मरम्मत से लेकर बड़ी आंत को निकालने जैसे बड़ी सर्जरियां भी लैप्रोस्कोप द्वारा की गई हैं. पित्त की थैली को निकालना, ईआरसीपी द्वारा पित्त नली की पथऱी को निकालने के कई केस किये जा चुके हैं. आर्थोपेडिक विभाग ने घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण की 5-6 सर्जरियां सफलतापूर्वक की हैं. न्यूरोसर्जरी विभाग ने कई जटिल आपरेशनों को सफलापूर्वक किया है तथा रोगी खुश होकर घर लौटे हैं. इंटरवेंशन कार्डियोलॉजी विभाग ने कई ऐसी जटिल एंजियोप्लास्टियां सफलतापूर्वक की हैं जिसमें रोगी को बाहर ले जाने की सलाह दी गई थी.
उन्होंने बताया कि अस्पताल का आईवीएफ सेन्टर शहर के सफलतम आईवीएफ सेन्टर्स में से एक है जहां अंडा और शुक्राणु स्टोर करने की सुविधा भी उपलब्ध है. हाइटेक में 24 घंटे डायलिसिस की व्यवस्था है. ईएनटी विभाग ने भी उपलब्धियों के कई झंडे गाड़े हैं. अस्पताल का फिजियोथेरेपी यूनिट भी चिकित्सा एवं पुनर्वास के क्षेत्र में एक मुकाम बना चुका है. सभी प्रकार की त्वचा एवं बाल संबंधी समस्याओं के लिए वैश्वक स्तर की कॉस्मेटिक केयर हाईटेक में उपलब्ध है.
इस अवसर पर जीएम कारपोरेट श्रीकांत उपाध्याय, अस्पताल प्रशासक अमित द्विवेदी, एचआर प्रमुख जितेन्द्र शर्मा सहित, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट रजनी सजी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *