Handicraft exhibition at SSMV

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘हस्तकला प्रदर्शनी – कौशल’ का आयोजन

भिलाई. ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में हस्तकला प्रदर्शनी कौशल का आयोजन 14 दिसंबर 2022 को किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रेमी थॉमस सीनियर मैनेजर (ई.आर.एस.) एवं विशिष्ट अतिथि अखिलेश मिश्रा सीनियर मैनेजर (इनकाॅस) उपस्थित थे. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ दुर्गा प्रसाद राव एवं प्राचार्या डॉ अर्चना झा उपस्थित थी.
मुख्य अतिथि ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति का उदाहरण है. विशिष्ट अतिथि अखिलेश मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इस प्रयास के लिए पुरस्कार स्वरूप 5000 रूपये देने की घोषणा की.
डीन डॉ राव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. डॉ. अर्चना झा ने कहा कि अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का यह एक सराहनीय प्रयास है. विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप 5000 रूपये मिलने पर इसके लिए उन्हें बधाई दी. इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ श्रद्धा मिश्रा ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे इस आयोजन में 32 विद्यार्थियों ने अपने अपने स्टाल लगाए थे.
इसमें प्रथम पुरस्कार अभिषेक शर्मा को मिला द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद फैयाज, तृतीय पी. वेदिका एवं 5 सांत्वना पुरस्कार क्रमशः त्रांजल वर्मा, खुशबू गुप्ता, झरना ठाकुर, खुशी जैन, शुभी चौबे को मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *