शासकीय महाविद्यालय निकुम में एड्स दिवस पर विविध आयोजन
निकुम, दुर्ग. अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर एक दिसम्बर को शासकीय पुकेश्वर सिंह भारदीय महाविद्याल में रेडरिबन क्लब द्वारा गतिविधियों का संचालन किया गया. यह आयोजन प्राचार्य डॉ डीके बालेन्द्र के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. रेडरिबन क्लब प्रभारी अंजू रानी ठाकुर सहित सभी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली तथा नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया. पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सहा. प्राध्यापक वाणिज्य पूजा सोढ़ा एवं डॉ शिप्पी देवांगन ने निर्णायक की भूमिका अदा की. प्रथम स्थान पर धनेश्वरी, द्वितीय स्थान पर सुनील देशमुख, तृतीय स्थान पर रोशनी ढीमर रहीं.
रंगोली प्रतियोगिता की निर्णायक अन्नपूर्णा यादव, एचओडी विज्ञान थीं. इस प्रतियोगिता में हर्षा साहू एवं लाकेश्वरी ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार हासिल किया. उन्होंने छात्राओं को इस बीमारी की संरचना, फैलाव के विषय में विस्तार से समझाया तथा इससे बचने के तरीके भी बताए.
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ बैलेन्द्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए इस बीमारी के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से अपने आसपास जागरूकता लाने के प्रयास करने को कहा. इस अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की डॉ सीमा अग्रवाल सहित अन्य प्राध्यापकण उपस्थित थे.