पीएचडी वायवा में एयरपोर्ट से ऑनलाईन जुड़ी कुलपति डाॅ. पल्टा
दुर्ग. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित पीएचडी वायवा में कुलपति डॉ अरुणा पल्टा कोलकाता एयरपोर्ट से ऑनलाइन जुड़ीं. विज्ञान संकाय के प्रथम एवं रसायन शास्त्र विषय के लिए आयोजित इस वायवा में उन्होंने शोधार्थियों से प्रश्न भी पूछे. अवकाश पर होने के बावजूद शैक्षणिक कार्यों से कुलपति के जुड़ाव और प्रतिबद्धता की इस कार्यक्रम में ऑनलाइन और ऑफलाइन जुड़े लोगों ने प्रशंसा की. कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थित थे.
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं पीएचडी सेल प्रभारी, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रसायन विभाग की शोध छात्रा, नूरअफसा का पीएचडी वायवा ऑनलाईन तथा आफलाईन रूप से आयोजित किया गया. कुलपति डाॅ. पल्टा अवकाश पर कोलकाता में थीं. उन्होंने एयरपोर्ट से ही आॅनलाईन इस कार्यक्रम से जुड़ीं. डॉ पल्टा ने रसायन शास्त्र की शोधार्थी श्रीमती नूरअफसा से शोध से संबंधित प्रश्न भी पूछे.
साइंस काॅलेज, दुर्ग के प्राध्यापक, डाॅ. अनिल कश्यप के मार्गदर्शन में पीएचडी शोधकार्य करने वाली नूरअफसा ने चिरायता तथा पारीजात के पौधो की एंटी आॅक्सीडेंट तथा एन्टी फंगल गुणों का नैनोपार्टिकल के माध्यम से अध्ययन किया है. इन नैनोपार्टिकल के प्रयोग से भविष्य में कैंसर के उपचार में मदद मिल सकती है.
बाह्य विषेषज्ञ के रूप में उपस्थित जबलपुर विश्वविद्यालय के डाॅ. अनिल बाजपेयी ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में चल रहे शोध कार्यों की प्रशंसा करते हुए नूरअफसा से शोधकार्य से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे एवं कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये. पीएचडी वायवा का संचालन उपकुलसचिव, परीक्षा डाॅ. राजमणि पटेल ने किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप, उपकुलसचिव डाॅ. राजमणि पटेल, डीसीडीसी डाॅ. प्रीता लाल, राजेन्द्र चौहान, सहायक कुलसचिव, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, साइंस काॅलेज, दुर्ग के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह, रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डाॅ. अनुपमा अस्थाना, डाॅ. अल्का तिवारी, जया तिवारी, सलीम अहमद सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी आॅनलाईन तथा आॅफलाईन रूप से उपस्थित थे.