Dileshwari of Shaildevi to represent HYU in swimming

शैलदेवी महाविद्यालय की छात्रा तैराकी में करेंगी विवि का प्रतिनिधित्व

अंडा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय के योग व दर्शन विभाग की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा डिलेश्वरी ओझा का चयन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ओर से अखिल भारतीय अंतर महाविद्यालयिन तैराकी 2022–23 के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता कलिंगा यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, उड़ीसा में 26 से 29 दिसंबर 22 के मध्य तक आयोजित की गई है. शैलदेवी महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री राजन कुमार दुबे ने उनकी इस उपलब्धि पर आशीर्वचन देते हुए विजय प्राप्ति की बात कहते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *