Perforated stomach surgery at District Hospital Durg

चिकित्सा : जिला अस्पताल में स्टमक परफोरेशन की सर्जरी

दुर्ग. जिला चिकित्सालय में स्टमक परफोरेशन के एक केस की सर्जरी की गई है. 42 वर्षीय इस मरीज का पेट फूल गया था तथा बीबी भी लो हो गया था. जांच करने पर पतला चला कि उसके आमाशय में एक छेद हो गया है जिसकी वजह से पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया है. मरीज जब अस्पताल पहुंचा तो उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. पूरे शरीर में संक्रमण फैल जाने की वजह से उसका ब्लड प्रेशर भी बहुत कम हो गया था. ऐसे में आपातकालीन स्थिति में तत्काल सर्जरी कर आमाशय को रिपेयर करना पड़ा.
आमाशय में छिद्र के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं पर इसके सबसे सामान्य कारण हाइपर एसिडिटी है. मुख्य सर्जन डॉ. सरिता मिंज के साथ असिस्टेंट डॉ. कामेंद्र ठाकुर, एनेस्थेटिस्ट  डॉ. बसंत चौरसिया, नर्सिंग स्टाफ शीनी चेरियन, शिबेन दानी एवं रमेश ने सर्जरी को अंजाम दिया. सिविल सर्जन डॉ. शर्मा, जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर एवं प्रशांत डोनगांवकर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में संसाधन एवं मेडिकल स्टाफ बढ़ने से हम यह सर्जरी करने में सफल रहे. मरीज को हाई एंटीबायटिक्स पर रखकर संक्रमण को काबू करने के प्रयास किये जा रहे हैं. मरीज की स्थिति फिलहाल स्टेबल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *