Farewell party in MJ College of Nursing

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग में आज बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्राओं को विदाई पार्टी दी गई. एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं. अपने चिरपरिचित अंदाज में एक कहानी सुनाते हुए उन्होंने बच्चों को उदार चित्त होकर दुनिया को देखने, समझने तथा स्वयं को ढालने की सीख दी. कबीर दास जी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा के क्षेत्र में मनुष्य केवल मनुष्य होता है और एक नर्स के रूप में सेवा ही हमारा धर्म है.
इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डैनियल तमिलसेलवन ने कहा कि हर साल कुछ नए बच्चे आता हैं और एक बैच पासआऊट हो जाता है. चार साल में विद्यार्थी का अपने शिक्षक से एक अटूट संबंध बन जाता है. हम केवल इतना चाहते हैं कि विद्यार्थी कर्मजीवन में खूब तरक्की करे, खूब नाम कमाए और अपने महाविद्यालय तथा शिक्षको को गौरवान्वित करे.


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी महाविद्यालय की पहचान उसके सफल पूर्व छात्रों से होती है. इस महाविद्यालय के बच्चे आज अलग-अलग महानगरों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्हें इस योग्य बनाने का पूरा श्रेय महाविद्यालय के निष्ठावान प्राचार्य एवं शिक्षक कर रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के सतत् सम्पर्क में रहने की समझाइश दी.
जूनियर स्टूडेंन्ट्स ने अपने सीनियर्स के सम्मान में इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा गेम्स का भी आयोजन किया. इसमें नर्सिंग के शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *