Annual Sports at Shaildevi Mahavidyalaya

शैलदेवी महाविद्यालय में खेल एवं सामान्य ज्ञान “सृजन’ का आयोजन

अंडा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय में त्रि–दिवसीय खेल महोत्सव एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता “सृजन’ 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है. 6 से 8 जनवरी तक आयोजित “सृजन’ में आसपास क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रतिभागी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. इसमें खेलकूद के साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल किये गये हैं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुशील चंद्र तिवारी, अपर संचालक, उच्च शिक्षा, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग थे. अध्यक्षता राजन कुमार दुबे अध्यक्ष, शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा ने किया. डॉ तिवारी ने खेल महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न भाग है. यह जीवन को साधने व जीतने का उत्तम साधन है. खेल मनुष्य जीवन को ऊंचाइयों पर ले जा सकता है व अपने लक्ष्य को प्राप्त सकता है.
शिक्षकों की देखरेख में प्रतिभागी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 6 जनवरी को क्रमशः लंबी कूद बालक/बालिका, ऊंची कूद बालक/ बालिका, कबड्डी में बालक/ बालिका, खो-खो में बालक/ बालिका, शा. उ. मा. विजेता एवं उपविजेता रहे. इस प्रकार प्रथम दिवस का यह खेल महोत्सव सफलता पूर्वक समाप्त हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *