Kriti of SSSSMV wins 2nd prize in debate

वाद विवाद स्पर्धा में लहराया स्वरूपानंद की कृति गुप्ता का परचम

भिलाई. भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के उपलक्ष में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया गया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा ( जिला-दुर्ग )द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कृति गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. महाविद्यालय परिवार ने उसकी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

इस प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष के युवा ही प्रतिभागी बन सकते थे l प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के अलग-अलग स्थानों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना बेहतर से बेहतरीन प्रदर्शन दिया . इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कृति गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कृति इससे पूर्व महाविद्यालयीन, अंतरमहाविधालयिन एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त कर चुकी है. कृति गुप्ता को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया . स्वरूपानंद महाविद्यालय के सीओओ डॉक्टर दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला तथा समस्त प्राध्यापकों ने कृति गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस उपलब्धि पर कृति को शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *