Sports day at Shaildevi Mahavidyalaya

खेलों में छिपी है असंभव को संभव बनाने की ताकत – नैना धाकड़

अंडा, दुर्ग. एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की नैना धाकड़ का मानना है कि खेलों में असंभव को संभव कर देने की शक्ति होती है. यदि बचपन से ही खेलकूद के प्रति रूझान हो तो संघर्ष, सफलता और विफलता को समान रूप से स्वीकार करने का माद्दा पैदा हो जाता है. उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेजों की क्रीड़ा प्रतियोगिताएं बच्चों को खेल से जुड़ने का अवसर देती हैं. नैना यहां शैलदेवी महाविद्यालय में आयोजित त्रिदिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता “सृजन” के दूसरे दिन के समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थीं.
“सृजन-2023” में विभिन्न प्रकार के खेलकूद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जो दिनांक 06 से 08 जनवरी 2023 तक आयोजित है. इस में आसपास क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रतिभागी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही नैना धाकड़ को हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों तेजनिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत लैंड एडवेंचर का पुरस्कार मिला है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रजनी रॉय, संयुक्त संचालक, शैलदेवी महाविद्यालय अंडा ने किया. मंच पर प्रभारी प्राचार्य डॉ के.एन. मिश्रा व उपप्राचार्य डॉ. रश्मि पांडे भी उपस्थित हुई.


द्वितीय दिवस में आसपास के ग्रामों से आए शासकीय व निजी विद्यालयों के प्रतिभागीयों व खेल शिक्षकों ने विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया. दर्शक उत्साहपूर्वक अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विजय हेतु प्रेरित कर रहे थे. शैलदेवी महाविद्यालय का संपूर्ण खेल मैदान खिलाड़ियों व ग्रामीण जनों से लबालब भरा हुआ था. वही खेल में सम्मिलित होने आए प्रतिभागियों और ग्रामीण जनों के प्रसन्नता व आह्लाद हेतु महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के सुस्वादु व्यंजनों से सुसज्जित एक आनंद मेले का आयोजन भी किया गया. जिनका आए हुए प्रतिभागियों व ग्रामीण जनों ने भरपुर लुत्फ उठाया. इस खेल प्रतियोगिता में द्वितीय दिवस 7 जनवरी को क्रमशः दौड़ 200 मी. बालक वर्ग प्रथम नवीन यदु शा. उ. मा. वि. निकुम, द्वितीय तुषार यादव व तृतीय चंद्रकांत शा. उ. मा. वि. विनायकपुर रहा. बालिका वर्ग में प्रथम उषा साहू, द्वितीय विद्या साहू शा. उ. मा. वि. पुरई, तृतीय रेणुका देशमुख शा. उ. मा. वि. निकुम रही. 400मी. दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम नवीन यदु निकुम स्कूल, द्वितीय आकाश शा. उ. मा. वि. विनायकपुर, तृतीय रेणुका शा. उ. मा. वि. अर्जुंदा रहा. 400मी. दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम भूमिका साहू, द्वितीय रुचिका साहू शा. उ. मा. वि. पुरई , तृतीय रेणुका शा. उ. मा. वि. निकुम रही. कबड्डी में बालक वर्ग से शा. उ. मा. वि. मतवारी विजेता एवम् उपविजेता शा. उ. मा. वि. रानीतराई रहा. बालिका वर्ग में शा. उ. मा. वि. मचांदूर विजेता एवम् उपविजेता शा. उ. मा. वि. अंडा रही. गोला फेंक बालक वर्ग से प्रथम आकाश विनायकपुर स्कूल, द्वितीय प्रदीप शा. उ. मा. वि. निकुम , तृतीय जयप्रकाश शा. उ. मा. वि. मोहरा रहा.
गोला फेंक बालिका वर्ग से प्रथम प्रियंका यादव अंडा स्कूल, द्वितीय राधिका साहू शा. उ. मा. वि. पुरई , तृतीय गीतिका साहू शा. उ. मा. वि. पुरई रही.
कबड्डी में बालक वर्ग से शा. उ. मा. वि. मतवारी विजेता एवम् उपविजेता शा. उ. मा. वि. रानीतराई रहा. बालिका वर्ग में शा. उ. मा. वि. मचांदूर विजेता एवम् उपविजेता शा. उ. मा. वि. अंडा रही.बॉलीबॉल वर्ग से शा. उ. मा. वि. परसदा विजेता एवं उपविजेता शा. उ. मा. वि. पैरी रहा. शतरंज में बालक वर्ग से नवीन चंद्राकर शा. उ. मा. वि.विनायकपुर विजेता एवं उपविजेता शा. उ. मा. वि. कचांदूर रहा. इस प्रकार द्वितीय दिवस का भी यह खेल महोत्सव आनंद पूर्वक समाप्त हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *