MJ College NSS visits Feel Parmartham Foundation

एमजे की एनएसएस टीम ने परमार्थम में किया सेवा कार्य

भिलाई। एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज फील परमार्थम फाउंडेशन में कुछ वक्त गुजारा. उन्होंने यहां रह रहे लोगों के साथ वक्त बिताया और उनके साथ नृत्य गीत का भी आनंद लिया. महाविद्यालय की “अन्नपूर्णा” टीम की ओर से आश्रमवासियों को कम्बल और राशन सामग्री भी भेंट की गई. मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आश्रमवासियों को तिल के लड्डू भी दिए गए.
एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के मार्गदर्शन में महाविद्यालय द्वारा फील परमार्थम फाउंडेशन के सेवा कार्यों में सहयोग किया जाता है. इसी कड़ी में आज प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में फील परमार्थम पहुंचे. उन्हें बताया गया कि इन लोगों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और ये अपना घर-बार भूल गए हैं. सड़क पर भटकते ऐसे लोगों को फाउंडेशन के स्वयंसेवक यहां ले आते हैं. यहां उनके भोजन, आवास एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है. लोगों की मदद से लोगों के परिवार का पता लगाया जाता है और उन्हें उनके घर भी पहुंचाया जाता है. इस अवसर पर शिक्षा संकाय की सहा. प्राध्यापक नेहा महाजन, कम्प्यूटर साइंस विभाग की एचओडी पीएम अवन्तिका, गणित संकाय की एचओडी रजनी सिंह, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की स्नेहा चंद्राकर व दीपक रंजन दास भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *