श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती काआयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं विवेकानंद यूथ सर्कल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा महोत्सव के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय था “युवाओं के प्रेरणा स्रोत- स्वामी विवेकानंद”. इस निबंध प्रतियोगिता में 30 स्वयंसेवकों ने प्रतिभागिता दी.
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखे एवं स्वयं सेवकों को उनके व्यक्तित्व के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन-अकादमिक डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने युवा दिवस के अवसर पर स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी और उन्हें स्वामी विवेकानंदजी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों के बारे में बताया.
इस अवसर पर विवेकानंद यूथ सर्कल, दुर्ग के अध्यक्ष कुमार विक्रांत मिश्रा ने भी स्वयं सेवकों को स्वामी विवेकानंदजी के विचारों को चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में विवेकानंद यूथ सर्कल, दुर्ग के देशदीपक सिंह भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई-1 के कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र शर्मा एवं इकाई-2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पा कुलकर्णी ने भी स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित किया.