cycle rally on National Youth Day

युवा दिवस पर साइंस कालेज में साइकिल रैली का आयोजन

दुर्ग. विश्वनाथ यादव तामस्कर शासकीय स्नातकोत्तर स्वशाली महाविद्यालय में युवा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने साइकल रैली का आयोजन कर लोगों को सदा युवा बने रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि साइकल के प्रयोग से जहां ऊर्जा की बचत होती है वही शरीर भी स्वस्थ रहता है. इसलिए यथासंभव साईकिल का प्रयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेंद्र चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित कर उत्साह बढ़ाया. इसके पश्चात प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जनेन्द्र दीवान के नेतृत्व में साइकिल रैली राष्ट्रीय सेवा योजना के जयघोष और नारों के साथ हेमचंद यादव विश्वविद्यालय पहुंची. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप एवं डॉ प्रीता लाल ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सब युवा हैं और युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की आज जयंती है. इस अवसर पर आप सभी संकल्प लें राष्ट्र और समाज के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे.
इसी के साथ उन्होंने रैली को वहां से मालवीय नगर चैक के लिए रवाना किया. रायपुर नाका होते हुए यह रैली मालवीय नगर होकर वापस महाविद्यालय पहुंची.
महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी के योगदान पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,संस्कृत विभाग, योग विभाग, वनस्पति शास्त्र, मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ए के खान, डॉ अभिनेष सुराना, डॉ शकील हुसैन, डॉ राकेश तिवारी, डॉ प्राची सिंह, डॉ नीरा सिंह, डॉ शैलेश चंद्राकर इस अवसर पर उपस्थित थे. एनएसएस अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ स्वयंसेवक पारस, मृदुल निर्मल, प्रशांत,सत एक, खूमेंद्र साहू, आशीष,आंचल, आस्था का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *