Science College students win in Sanskriti Gyan Pariksha

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022 में साइंस कॉलेज ने जीते कई पुरस्कार

दुर्ग. साइंस कॉलेज दुर्ग में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2022 का आयोजन गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार द्वारा की ओर से किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें साइंस कॉलेज दुर्ग से कुल 87 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कु. चित्रकला कक्षा बीएससी प्रथम वर्ष ने इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 500 की नकद राशि प्राप्त की है.
इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर कु. पुष्पांजलि यादव कक्षा बीएससी तृतीय ने प्राप्त किया है. द्वितीय स्थान पर द्रोण कुमार चंद्राकर बीएससी तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कु. वीणा साहू बीएससी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह महाविद्यालय स्तर पर दीप्ति वर्मा बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कु. मेघा कोठारी बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार चैबे ने उक्त विद्यार्थियों को सभी विद्यार्थियों एवं आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व के चहुंमुखी विकास के लिए हर आयोजन में उत्साह से भाग लेते रहें जिससे वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकें.
कार्यक्रम के संयोजक डॉ अभिनेष सुराना ने बताया कि उक्त सभी विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लेकर तथा मेरिट में अपना स्थान बनाकर महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है.
सभी विद्यार्थियों के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आयोजकों ने प्राचार्य महोदय को प्रदान किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ए. के. खान, आईक्यूएसी संयोजक, डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. शिखा अग्रवाल, प्रो थानसिंह वर्मा, डाॅ. जी.एस. ठाकुर, डॉ शकील हुसैन, सह संयोजक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान, मुख्य लिपिक संजय यादव सहित सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *