Bar Birthday Party Gets rought, girls kicked

बार में बर्थडे पार्टी क्रैश, लड़की को मारी लात, दोस्तों की भी पिटाई

बिलासपुर. 36 मॉल के तंत्रा बार में चल रही बर्थडे पार्टी क्रैश हो गई. बदमाशों ने इसमें घुसकर डांस कर रह लड़कियों को लातें मारी और लड़कों को भी जमकर थपड़ियाया. पार्टी बीच में ही बंद कर जब बर्थडे ग्रुप बाहर निकलकर पार्किंग में पहुंचा तो हमलावर वहां भी पहुंच गए. वहां उन्होंने दोबारा गालियां देते हुए मारपीट की. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की पड़ताल की जा रही है.
मध्यनगरी चौक निवासी आशीष कश्यप पिता मनोज कश्यप (27) फूल व्यावसायी है. शनिवार की रात वह अपने दोस्त आकाश दुबे के जन्म दिन पर पार्टी मनाने के लिए 36 मॉल स्थित तंत्रा बार गया था. उसके साथ रितिका पैकरा व शैलेष कश्यप भी थे. सभी रात करीब 11 बजे तंत्रा बार पहुंचे थे, जहां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. लड़के-लड़कियां डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. तभी बार में तीन-चार लड़के आ गए और बीच में घुसकर लात मारते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. लड़कों ने विरोध किया, तब बदमाश हंगामा मचाने लगे. इसके बाद आशीष और उसके दोस्त पार्टी छोड़कर निकल गए.
आशीष और उसके दोस्त पार्किंग में आकर अपनी गाड़ी निकाल रहे थे. तभी बदमाश लड़के उनका पीछा करते हुए आ गए. इस दौरान उन्होंने आशीष को गालियां देने लगे. उसके विरोध करने पर उन्होंने जमकर मारपीट शुरू कर दी. उनकी हरकतों को देखकर आकाश, शैलेष और रितिका ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. इस पर युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की. पार्किंग में मौजूद कर्मचारी वहां पहुंचे, तब जान से मारने की धमकी देते हुए युवक भाग निकले. आशीष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *