New Vending Zones in Bhilai

भिलाई में बन रहे बेहतरीन वेंडिंग जोन, नेहरू नगर जोन में 4 स्थल

भिलाई. नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों में शानदार वेंडिंग जोन तैयार किए जा रहे हैं. आज इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास अधिकारियों के साथ स्पॉट पर पहुंचे. इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सभापति गिरवर बंटी साहू, एमआईसी मेंबर संदीप निरकारी, पार्षद हरिओम तिवारी आदि भी मौजूद रहे. नेहरू नगर चौक के समीप वेंडिंग जोन तैयार हो चुका है.
नेहरू नगर चौक में दो स्थानों पर और वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं, इसके लिए तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है. प्लेटफार्म तैयार कर पेवर ब्लॉक लगाने का काम भी किया जा रहा है. इसके अलावा शिवाजी चौक तथा स्मृति नगर बाजार जाने वाली सड़क के किनारे भी वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है. कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने भी वेंडिंग जोन को लेकर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसी तारतम्य में भिलाई में इसको लेकर व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है. नेहरू नगर जोन क्षेत्र के अलावा सभी जोन क्षेत्रों में वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है. वेंडिंग जोन के माध्यम से सड़क किनारे लगे हुए गुमटियो को व्यवस्थित किया जाएगा. सुंदर प्लेटफार्म इसके लिए निगम के द्वारा दिया जा रहा है. एक समरूपता के तहत दुकान संचालित होंगे. लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था रहेगी. लोग आसानी से इन दुकानों में खरीदारी कर पाएंगे. महापौर एवं आयुक्त ने वेंडिंग जोन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी मौके पर दिए. वेंडिंग जोन के लिए सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है. पुराने और पहले से दुकान लगाने वाले संचालकों को ही वेंडिंग जोन में मौका दिया जा रहा है, नए दुकान वेंडिंग जोन में नहीं लगाए जाएंगे. वेंडिंग जोन के जरिए यातायात का दबाव भी काम होगा, वही भिलाई को एक सुव्यवस्थित मार्केट मिल पाएगा. जोन आयुक्त राजेंद्र नायक ने बताया कि नेहरू नगर जोन में 50 से अधिक गुमटियां व्यवस्थित हो जाएंगी. निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने व उप अभियंता अर्पित बंजारे मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *