शारदा ट्रस्ट का महिला सम्मान 12 को, 2 मार्च को घोषित होंगे नाम
भिलाई। माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 12 मार्च को होटल अमित पार्क में समाजिक, शैक्षणिक, स्वच्छता एवं नशा उन्मूलन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली 36 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. छत्तीसगढ़ राज्य की ऐसी महिलायें जो समाज के प्रति अद्भुत एवं ऐतिहासिक योगदान कर रही हैं उनके कार्यों को सम्मान देकर समाज को प्रेरणा देने की कोशिश की जाएगी.
कार्यक्रम मेंे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे, एसपी दुर्ग डाॅ. अभिषेक पल्लव, डीआईजी एसएसबी थाॅमस चाको एवं उद्योगपति सतीश झाम्ब प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं का नाम 2 मार्च को चयन समिति द्वारा घोषित किया जाएगा. ट्रस्ट एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा को बेहतर करने हेतु निरंतर प्रयासरत है. ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जाता है. ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रमिक बस्ती, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए निरंतर आवश्यकता की वस्तुएँ देकर मानव सेवा ही भगवान की सबसे बड़ी सेवा है, के भाव को चरितार्थ करती है.