Shaildevi Mahavidyalaya Water Conservation

शैलदेवी कालेज के विद्यार्थियों ने दिया जल संरक्षण का संदेश

अण्डा, दुर्ग. नेहरू युवा केंद्र दुर्ग खेल एवम युवा मंत्रालय भारत सरकार जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा एवम ढालसिंह साहू सहायक प्राध्यापक के नेतृत्व में आज शैलदेवी महाविद्यालय के समाज कार्य के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के तहत ग्राम कुथरेल में सोकता गड्ढा बनाया एवम लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया.
सहायक प्राध्यापक ढाल सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है और इसे बचना और जल का सही उपयोग करना है हम सब की जिम्मेदारी है क्युकी दिन प्रतिदिन जल की स्तर में गिरावट होती जा रही अगर लोग समय रहते हुए जागरूक नही हुए तो समस्या अधिक बढ़ जाएगी कार्यकम को सफल बनाने में राजराजेश्वरी पूजा जागेश्वर दीप्ति गीतांजलि अनिल हेमंत मंजू देहुती शैलेंद्र दिलेद्र हुबलाल लीना काजल नूतन जाह्नवी, चेतना, ईशा, डॉली खिलेश्वरी, वरुण, निशा, ज्योति लोकेश्वरी, दिलेश्वर, फनीश, दीप्ति पटेल ने विशेष सहयोग प्रदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *