Mental health workshop in Shaildevi Mahavidyalaya

शैलदेवी महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन

अण्डा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय के समाज कार्य संकाय के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य के. एन मिश्रा ने स्वागत भाषण में कहा कि आज लोग अनेक प्रकार की समस्या से गुजर रहे हैं. उनका मन स्थिर नहीं है. इसका प्रभाव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. लोग मानसिक स्वास्थ्य खराब की स्थिति में गलत कदम भी उठा रहे हैं. समाज कार्य कि विद्यार्थियों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

इस वर्क शॉप के माध्यम से जानने और सीखने को मिलेगा तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोकेश कुमार रंजन एचओडी देवादा कोपेडीह राजनांदगांव ने मानसिक स्वास्थ्य रोग के प्रकार और उसे पहचानने के तरीके आदि विषयों पर बहुत अच्छी तरीके से विद्यार्थियों को बताएं और समाज कार्य की विद्यार्थियों की समाज में क्या भूमिका हो सकती है आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ढाल सिंह सहायक अध्यापक समाज कार्य विशेष सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *