नेहरू नगर के व्यापारियों ने पेश की नई मिसाल

devender singh bhatia, nehru nagarbhilaiभिलाई। नेहरु नगर व्यापारी संघ की 68 वीं बैठक में आगामी वर्ष में व्यापारी संघ द्वारा किये जाने वाले कार्यो के लक्ष्य निर्धारित किए गए। महासचिव देविंदर सिंह भाटिया ने जानकारी दी कि व्यापारी बंधुओं एवं रहवासियों से सुझाव लिए गए थे। प्राथमिकताओं के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। विकास कार्यों को संबंधित विभाग में उठाने हेतु कार्यकारणी के सदस्यो के बीच 5 समूहों का गठन किया गया। पार्किंग, सड़क, उद्यान, साफ सफाई एवं भवन अनुज्ञा, अर्थदण्ड सभी समूहों को सहयोग एवं गति देने अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष शामिल रहेंगे। पार्किंग के विकास के लिए संजीव भल्ला, सड़क विकास- एमडी अग्रवाल, उद्यान – जेसी आहूजा एवं संजय बंका, साफ-सफाई एमडी अग्रवाल एवं गणेश सिंह चंदेल, भवन अनुज्ञा अर्थदण्ड- ओंकार नाथ तिवारी ने जिम्मेदारी ली। सभी समूहों की कार्य प्रगति समीक्षा एवं सहयोग हेतु 15 दिवसों में बैठक होगी। बैठक में अतिक्रमण एवं बढ़ रहे असमाजिक तत्वों की चर्चा हेतु संबंधित भवन स्वामी एवं विभाग को पत्र द्वारा अवगत कराये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही स्थानीय पुलिस थाने से प्रतिनिधि मण्डल मुलाक़ात करेगा। बैठक में अध्यक्ष प्रकाश गोलछा, उपाध्यक्ष संजय बंका, महासचिव देविंदर सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, सह सचिव जेसी आहूजा एवं संजीव भल्ला, कार्यकारणी सदस्य गणेश सिंह चंदेल, एमडी अग्रवाल, एस कुंडु, ओंकार नाथ तिवारी एवं वार्ड पार्षद आरजे सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *