सुदीप्ता पाटिल को नेशनल बालश्री अवार्ड

sudipta patilभिलाई. ऑल इंडिया ड्रामा, डांस व म्यूजिक कंपीटिशन कटक उड़ीसा में हुए शुक्रवार को कथक डांस में बीएसपी इंग्लिश मीडियम स्कूल रूआबांधा की कक्षा पांचवीं की छात्रा सुदीप्ता पाटिल ने कथक की शानदार प्रस्तुति करते नेशनल बालश्री अवार्ड प्राप्त किया। सुदीप्ता इसके पहले भी पुणे, कटक व अन्य राष्ट्रीय स्तर के डांस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत हो चुकी है। कृष्णा प्रिया कथक केंद्र दुर्ग की छात्रा को कटक में आयोजक कमेटी के चेयरपर्सन बाराबाती के विधायक देबाशीष समंतराय ने अवार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सुदीप्ता इसी स्कूल की शिक्षिका सुमीता पाटिल की पुत्री है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *