बीकॉम प्रथम वर्ष में एमजे का शानदार परिणाम, श्रेया अव्वल
भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा बीकॉम प्रथम वर्ष के परिणामों की घोषणा शनिवार को की गई. विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम 54.97 प्रतिशत रहा. वहीं एमजे कॉलेज के विद्यार्थियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 89.47 प्रतिशत परिणाम दिया. महाविद्यालय प्रावीण्य सूची में श्रेया रॉयचौधरी, कुलसुम फातिमा एवं साग्निक हालदार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विश्वविद्यालय की इस परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थी ने 73.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. वहीं महाविद्यालय की श्रेया रॉयचौधरी ने 71.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. वहीं कुलसुम फातिमा ने 69.8 तथा साग्निक हालदार ने 69.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष विकास सेजपाल सहित सभी सहायक प्राध्यापकों ने इन विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.