MJ Nursing students shine in University exams

एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के शानदार नतीजे, एक मेरिट में

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चतुर्थ वर्ष की अंतिम परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. महाविद्यालय की छात्रा टुम्पा राणा ने विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में 6वां स्थान बनाया है. इसके अलावा महाविद्यालय के 28 विद्यार्थी डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं.

महाविद्यालय की प्रावीण्य सूची के अनुसार टुम्पा राणा (79.6%) प्रथम, मुक्तलता रक्षित (77.1%) द्वितीय, नीलम मानिकपुरी (76.5%) तृतीय तथा रामेश्वरी चंद्रवंशी (76%), दुर्गा निषाद (74.5%) तथा अलब्राइट लकरा (74%) ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इसके अलावा 18 बच्चों ने रिसर्च में, 5 बच्चों ने कम्युनिटी नर्सिंग में, 4 बच्चों ने प्रसूति विज्ञान में तथा एक विद्यार्थी ने प्रबंधन में विशेष योग्यता (डिस्टिंक्शन) हासिल किया है.

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने इसका श्रेय फैकल्टीज की निष्ठा एवं विद्यार्थियों की मेहनत को दिया है. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डैनियल तमिल सेलवन ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

इन विद्यार्थियों को उप प्राचार्य सिजी थॉमस, सहा. प्राध्यापक मोनिका, नेहा देवांगन, प्रीति अनंत, कैलाश साहू ने भी इन विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *