34 वर्ष की सेवा के बाद ईश्वरी ने साइंस कालेज से अवकाश प्राप्त किया
दुर्ग। महाविद्यालय में कार्यरत ईश्वरी प्रसाद साहू, भृत्य को सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार की ओर विदाई दी गई. इस अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह ने अपने उद्बोधन में इश्वरी साहू के कार्य करने की शैली की सराहना की, मुख्यलिपिक संजय यादव ने बताया की इश्वरी प्रसाद लगभग 34 वर्ष शासकीय सेवा में रहे जिसमें से 23 वर्ष इस महाविद्यालय में ही अपनी सेवा दी है जो जिसके कारण से उन्हें महाविद्यालय के सभी कार्यो का अनुभव है. उनकी कमी महाविद्यालय को महसूस होती रहेगी.
डाॅ. राजेन्द्र चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि इश्वरी सरल स्वभाव के कर्मचारी हैं, जिन्होंने कभी किसी को शिकायत का अवसर नहीं दिया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सतीश कुमार सेन, सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र ने किया तथा आभार प्रदर्शन सलीम अहमद ने किया. इस अवसर डाॅ. जगजीत कौर सलूजा, डाॅ. अनिल कश्यप, डाॅ. उषा साहू, डाॅ. एस. डी. देशमुख, एवं सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।