हाइटेक में अब रेलवे कर्मचारियों का भी होगा कैशलेस इलाज
भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल का भारतीय रेल के रायपुर संभाग के साथ अनुबंध हो गया है. अनुबंध के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर संभाग के सभी रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों/आश्रितों को हाइटेक हॉस्पिटल में कैशलैस इलाज की सुविधा मिलेगी. रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रायपुर ने पत्र द्वारा इसकी सूचना दी है.
हाइटेक हॉस्पिटल को फिलहाल दो साल के लिए अनुबंधित किया गया है जिसकी अवधि 14 जून, 2025 तक होगी. हाइटेक अस्पताल में कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिस सर्जरी, ज्वाइंट रीप्लेसमेंट, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग आदि सभी विभाग संचालित हैं. अस्पताल की ट्रॉमा टीम आपातकालीन चिकित्सा के लिए पूरी तरह तैयार है.