अब ओडीशा के मरीजों का भी हाईटेक में होगा कैशलेस इलाज

भिलाई। हाईटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में अब ओडीशा सरकार द्वारा संचालित बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत कैशलेस ट्रीटमेंट हो सकेगा. हाईटेक ने ओड़ीशा सरकार के साथ इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. BSKY कार्डधारी परिवारों को यहां कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध हो गई है.उत्कृष्ट अधोसंरचना युक्त हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल एक टर्शरी केयर सेन्टर है जहां सभी चिकित्सा विभागों में उच्च स्तरीय चिकित्सा की सुविधा मौजूद है. न्यूरो फिजिशियन एवं न्यूरो सर्जन, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी एवं कार्डियक सर्जरी, स्त्री रोग, प्रसूति एवं आईवीएफ, एंडोस्कोपी एवं कोलोनोस्कोपी की सुविधा के साथ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, छाती रोग विभाग, मेडिसिन, आंख-नाक-गला विभाग, नेत्र रोग विभाग, त्वचा रोग विभाग, कॉस्मेटोलॉजी के साथ ही 24 घंटे डायलिसिस की उच्च गुणवत्तायुक्त सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ ही हाइटेक का ट्रॉमा सेन्टर 24×7 इमरजेंसी सेवाएं प्रदान करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *