Premchand Jayanti in MJ College

एमजे कालेज में प्रेमचंद जयंती पर कहानी स्पर्धा के पुरस्कारों की घोषणा

भिलाई। एमजे कालेज में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम को उप प्राचार्य एवं शिक्षा संकाय प्रमुख डॉ श्वेता भाटिया एवं अन्य सहायक प्राध्यापकों ने संबोधित किया. इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित लघु कथा प्रतियोगिता के पुरस्कारों की भी घोषणा की गई. इसमें सर्वाधिक प्रविष्टियां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सुपेला से प्राप्त हुई थीं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद एक जन कथाकार थे. रूमानी और फंतासी आधारित उपन्यासों के दायरे से बाहर निकलकर वे जन जीवन से जुड़े छोटे-छोटे प्रसंगों को नए मानी देने की कोशिश करते थे. उन्होंने समाज में शुरू हो चुकी दरकन और मुल्यबोध के ह्रास की तरफ भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. डॉ श्वेता भाटिया ने इसे आगे बढ़ाते हुए कहा कि कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने गद्य की धारा ही बदल दी थी. बुनियादी तौर पर वे उर्दू में लिखा करते थे पर बाद में उन्होंने उर्दू मिश्रित हिन्दी को अपना माध्यम बनाया और जन-जन तक पहुंच गए. आज भी शिक्षा में उनकी कहानियों का खूब उपयोग होता है.

विचार गोष्ठी में सहा. प्राध्यापक डॉ तृषा शर्मा, स्नेहा चंद्राकर, नेहा महाजन, प्रीति देवांगन, सलोनी बासु, रजनी सिंह, प्रवीण सिंह, अजय वर्मा, दीपक रंजन दास एवं विशाल सोनी ने भी अपने विचार रखे. महाविद्यालय द्वारा प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में एक कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस अवसर पर उसके पुरस्कारों की घोषणा डॉ श्वेता भाटिया ने की. इसमें सर्वाधिक प्रविष्टियां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, सुपेला से प्राप्त हुई थीं जिसका विशेष उल्लेख किया गया.

पुरस्कार विजेताओं में प्रथम स्थान पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, सुपेला की अंशु पंडित और द्वितीय स्थान पर धन्नी सेन रहीं. इसी शाला की आरजू मुस्कान एवं डीपीएस दुर्ग के छात्र अद्वित तिवारी को विशेष पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई. पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किये जाएंगे.

पुरस्कार विजेताओं में प्रथम स्थान पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, सुपेला की अंशु पंडित और द्वितीय स्थान पर धन्नी सेन रहीं. इसी शाला की आरजू मुस्कान एवं डीपीएस दुर्ग के छात्र अद्वित तिवारी को विशेष पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई. पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदान किये जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *