NCC Rank Ceremony in Science College

साइंस कॉलेज दुर्ग में एनसीसी कैडेट की रैंक सेरेमनी

दुर्ग। साइंस कॉलेज दुर्ग में राष्ट्रीय कैडेट कोर ने मनाई रैंक सेरेमनी। प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह एवं एन.सी.सी. अधिकारी मेजर सपना शर्मा सारस्वत ने कैडटे को रैंक पहनाया और रैंक के अधिकार और कतव्र्य के बारे में बताया तथा रैंक पाने वाले कैडटे को शभुकामनाऐं प्रेषित की। रैंक पाने वाले कैडेट-सीनियर अडंर ऑफिसर- साक्षी वर्मा, देवेन्द्र कुमार जनिूनियर अडंर ऑफिसर-राखी ध्रवु, खिलेश्वर प्रसाद, नमन विश्वकर्मा कंपनी क्वार्टर मास्टर-चचंल ठाकुर, हिमांशु कुमार साहू सार्जेंटर्जें – प्रिया शर्मा, नारायण साहू कारपोरल- जागृति साहू, ई. पवन कुमार लांस कारपोरल-रजनी झा, रितिक नाग रैंक पाने वाले कैडटे अपने रैंक से संबंधित अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत हुए। प्राचार्य ने कैडेट की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *