गर्ल्स कालेज में नवप्रवेशितों का इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न
दुर्ग। शासकीय डाॅ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य, वाणिज्य प्रबंधन, कला, विज्ञान एवं गृह विज्ञान संकाय की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिये इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी नव-प्रवेशी छात्राओं को महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित समस्त जानकारी दी गई। प्राचार्य डाॅ. सुशील चंद्र तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुये पाठ्यक्रम, परीक्षा और अनुशासन के साथ शैक्षणेत्तर गतिविधियों को विस्तार से बताया।
महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी डाॅ. ऋचा ठाकुर ने विभिन्न सुविधाओं को बताते हुये, निजी स्वच्छता, काॅमन रूम आदि के रख-रखाव संबंधी जानकारी प्रदान की. साथ ही सांस्कृतिक, साहित्यिक, क्रीड़ा एवं ग्रंथालय के विषय में जानकारी दी गई।
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने प्रवेश कार्ड, आई.डी. एवं समय-सारिणी के संबंध में बताया। कला संकाय के अध्यक्ष डाॅ. डी. सी. अग्रवाल ने अपने के.बी.सी. के अनुभव को साझा करते हुये छात्राओं को निरंतर मेहनत एवं अभ्यास करते रहने एवं कॅरियर में वृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरणास्पद व्याख्यान दिया। विज्ञान संकाय की प्राध्यापक डाॅ. उषा चंदेल ने आंतरिक मूल्यांकन, नियमित उपस्थिति एवं प्रायोगिक कक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर डाॅ. मंजूलता साव एवं श्रीमती ज्योति भरणे ने भी छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ऋचा ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. मोहम्मद शोएब ने किया।