Preeti Shrivastava Awarded PhD

शंकराचार्य महाविद्यालय की प्रीति श्रीवास्तव को पीएच.डी. की उपाधि

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका एवं मेट्स यूनिवर्सिटी की गणित विभाग की शोधार्थी श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव को उनके गणित विषय के शीर्षक “डार्क एनर्जी द्वारा प्रभुत्व वाले ब्रह्मांड संबंधी मॉडल का एक अध्ययन” (A Study of Cosmological Models of the Accelerating Universe Dominated by Dark Energy) पर मेट्स यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई। इस शोध कार्य को इन्होंने शोध निदेशक डॉ ए जे खान प्राचार्य एवं विभाग अध्यक्ष, गणित विभाग, मेट्स यूनिवर्सिटी तथा डॉ. जी के गोस्वामी, प्रोफेसर, नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी, दिल्ली के सह निर्देशन में पूर्ण किया। उनके शोध मौखिक परीक्षा हेतु डॉ. डी के दास, प्रोफेसर, गणित विभाग, एमपी क्रिश्चियन कॉलेज भिलाई, सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में उपस्थित थे। श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव भिलाई निवासी एवं शंकराचार्य महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग में कार्यरत डाॅ. कमलेश किशोर श्रीवास्तव की धर्मपत्नी है। इनकी इस उपलब्धि पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *