Bloodless Cancer Surgery at Hitek Hospital

हाइटेक में कैंसर के मरीज की “ब्लडलेस” सर्जरी, 8 दिन में भेजा घर

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में कैंसर के एक मरीज की ब्लडलैस सर्जरी की गई. 60 वर्षीय यह मरीज पैसों के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पा रहा था. आयुष्मान योजना के तहत मरीज का पूरा इलाज किया गया. सर्जरी के 8 दिन बाद ही मरीज को घर भेज दिया गया. मरीज का कीमो थेरेपी चलता रहेगा.
सर्जन डॉ नवील कुमार शर्मा ने बताया कि मरीज को जब अस्पताल लाया गया था तो वह शॉक की स्थिति में था. 15 दिनों से उसे असहनीय पेट दर्द के साथ उलटी हो रही थी और वह कुछ भी खा नहीं पा रहा था. किडनी फेल हो चुकी थी. मरीज के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अनेक अस्पतालों का चक्कर लगाया पर कहीं भी उसका इलाज नहीं हो पाया.
जांच करने पर पता चला कि मरीज के आमाशय से भोजन छोटी आंत में नहीं जा पा रहा था. इसकी वजह आंत और आमाशय के संधिस्थल पर कैंसर था. इसकी तत्काल सर्जरी की जरूरत थी. परिजनों को पूरी स्थिति समझाने के बाद मरीज की सर्जरी प्रारंभ की गई. लगभग तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन में रक्तस्राव को न्यूनतम रखा ताकि खून चढ़ाने की नौबत न आए. सर्जरी के बाद मरीज की स्थिति में तेजी से सुधार होने लगा. 8वें दिन जब उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई तब वह आराम से भोजन कर पा रहा था. किडनी भी बराबर काम कर रहे थे. पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण भी ठीक हो चुके थे.
डॉ शर्मा ने बताया कि ब्लडलेस सर्जरी आपरेशन की अत्याधुनिक तकनीक है. इसके लिए विशेष उपकरणों और प्रशिक्षण की जरूरत होती है. इसका फायदा यह होता है कि मरीज को रक्त चढ़ाने की नौबत नहीं आती. आपरेशन के बाद जटिलताओं का खतरा भी कम हो जाता है. पिछले 3-4 साल में उन्होंने जितने भी आपरेशन किये हैं, कभी रक्त चढ़ाने की नौबत नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *