2 Day Anti Ragging Programme in DSCET

देवसंस्कृति महाविद्यालय में दो दिवसीय एंटी रैगिंग प्रोग्राम

खपरी, दुर्ग। देव संस्कृति महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सेल द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 17 एवं 18 अगस्त को किया गया. प्रथम दिन महाविद्यालय के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को एंटी रैगिंग सेल के प्रभारी वर्षा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को रैगिंग विरोधी कानून की जानकारी दी एवं रैगिंग गतिविधियों में शामिल न होने के लिए शपथ पत्र भरवाया.
कार्यक्रम के दूसरे दिन रैगिंग एक अपराध विषय पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोना यादव (बी.ए. प्रथम वर्ष) द्वितीय उर्वशी (बी.ए. प्रथम वर्ष) तृतीय प्रीति यादव (बी.कॉम. प्रथम वर्ष) प्राप्त किया एवं स्लोगन प्रथम स्थान डी. राजन (बी. ए. प्रथम वर्ष) द्वितीय होमनी साहू (डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष) तृतीय दिक्षा नायक (बी.कॉम. प्रथम वर्ष) प्राप्त किया। श्रीमती ममता दुबे (प्रभारी प्राचार्या), श्रीमती ज्योति पुरोहित (प्रभारी विभागाध्यक्ष, शिक्षा) एवं श्रीमती सरिता सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय की ओर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में छात्रों का मार्गदर्शन व प्रेरणा प्रदान कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *