Millets awareness in science college Durg

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में मिलेट्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

दुर्ग। साइंस कालेज के रसायन विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रदर्षित करके पोषक अनाज (मिलेट्स) पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एम.एससी के विद्यार्थियों द्वारा स्नातक स्तर की कक्षाओं में जाकर मिलेट्स पर आधारित पोस्टर प्रस्तुत किए गए तथा मिलेट्स के लाभ और उससे संबंधित स्वास्थ्य के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उल्लेखनीय है कि खाद्य और कृषि संगठन और संयुक्त राष्ट्र ने बाजरा के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी लाभों के बारे में जागरूकता के लिए 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मान्यता दी है। रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डाॅ. अनुपमा अस्थाना के संरक्षण एवं प्रभारी प्राध्यापक, डाॅ. अनुपमा कष्यप के मार्गदर्षन में यह कार्यक्रम केमिकल सोसायटी के अंतर्गत संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया, इस तरह की जानकारी मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *