Shaildevi College Teachers Day

शैलदेवी महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन

अंडा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन हुआ. इस अवसर पर अध्यक्ष राजन कुमार दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह होता है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है. प्राचार्य डॉ. के. एन.मिश्रा ने शॉल व हैंडबैग भेंटकर सम्मान व स्वागत किया. कार्यक्रम का आरंभ छात्र शिक्षक के अंतर संबंधों पर आधारित एक लघु नाटक प्रदर्शन से हुआ. सम्मान की कड़ी में अध्यक्ष महोदय द्वारा संयुक्त संचालक डॉ. रजनी राय व प्राचार्य डॉ. के एन मिश्रा तथा सभी शिक्षकगणों को शॉल व श्रीमद्भगवत गीता भेंट किया गया. तत्पश्चात नैक में “A” ग्रेड की प्राप्ति में विशेष योगदान एवं सहयोग के लिए क्रमशः डॉ. के.एन. मिश्रा डॉ. रश्मि पांडे उप प्राचार्य, जितेश मिश्रा सहा. प्राध्यापक वाणिज्य, दुष्यंत दिल्लीवार, गिरीश वर्मा कंप्यूटर साइंस विभाग तथा बीएड व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। नैक व अन्य समस्त शैक्षिक गतिविधियों में उत्तम प्रदर्शन के लिए दुष्यंत साहू सहा. प्राध्यापक हिंदी, संतोष देवांगन कार्यक्रम अधिकारी रा.से यो., रूपेंद्र वर्मा सहा. प्राध्यापक गणित, गोविंद देशमुख ग्रंथपाल को वहीं महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सविता सेंद्रे सहा. प्राध्यापक अंग्रेजी, मनीष साहू सहा. प्राध्यापक रसायन, पूजा चंद्राकर सहा. प्राध्यापक वाणिज्य को एवं सोमेश साहू योग एवं दर्शन, धीरेंद्र साहू एमएसडब्ल्यू, ईशा साहू एमएसडब्ल्यू, गुलशन टंडन इन सभी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इसी परिपेक्ष्य में थानेश्वर टंडन सहा. प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने सम्मान के लिए महाविद्यालय प्रबंधन व अध्यक्ष महोदय का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *