Free Health Camp in Science College Durg

साइंस कालेज में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

दुर्ग. साइंस कालेज में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ आरएन सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से यूथ रेड क्रॉस एवं रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्रीडा विभाग एवं योग शिक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन शहीद वीरनारायण सिंह सभागार में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई. तत्पश्चात कार्यक्रम की योजना तथा उद्देश्य के विषय में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजक डॉ मोतीराम साहू ने बताया तथा स्वास्थ्य के लाभों पर चर्चा करते हुए सभी विद्यार्थियों से स्वास्थ्य परीक्षण कराने की अपील की. राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रो. जनेंद्र कुमार दीवान ने महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी का परिचय दिया. इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अभिनेष सुराना ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ का स्वागत करते हुए कहा कि जीवन के लिए स्वास्थ्य आवश्यक है, सभी को स्वास्थ्य के लिए गंभीर रहना चाहिए तथा नियमित जांच आज के परिवेश में आवश्यक है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशा मिश्रा ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के अलावा अपने जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों से विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें स्वास्थ्य के साथ जीवन के लक्ष्य के प्रति संकल्पित भाव से संघर्ष करना चाहिए.
प्राकृतिक योग चिकित्सा की चिकित्सक डॉ निर्मला ने जीवनचर्या दैनंदिनी को प्रकृति की तरह संतुलित रखने व सादगीपूर्ण जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया. उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनुपमा अस्थाना व डॉ जगजीत कौर सलूजा की निगरानी और निर्देशानुसार सम्पन्न हुआ. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर एन सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित अंतरालों में आयोजित किए जाने चाहिए जिससे विद्यार्थियों तथा अधिकारी कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के बारे में समुचित जानकारी रहे क्योंकि स्वास्थ्य ही सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति होती है. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता और कर्मचारी सहित लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें एन सीडी, ब्लड ग्रुप, आईटेस्ट, ब्लड प्रेशर, शुगर, और हीमोग्लोबिन टेस्ट शामिल था. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी जनेंद्र कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन तथा आभार व्यक्त क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में डाॅ. संजू सिन्हा, डाॅ. आर. एस. सिंह, डाॅ. एस. एन. झा, डाॅ. जे. पी. साव, डाॅ. रजनीश उमरे भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरप्रीत, मृदुल निर्मल, सत एक, अदनान, पंकज सोनी, प्रगति, ममता, सृष्टि, अंजलि, संभवी अनामिका, नेहा एवं यूथ रेडक्रॉस, रेडरिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, तथा योग विभाग के विद्यार्थियों का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *