Ex Servicemen felicitated under Meri Mati Mera Desh

साइंस कॉलेज में “मेरी माटी मेरा देश” के तहत पूर्व सैनिकों का अभिनंदन

दुर्ग. साइंस कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत रासेयो इकाई द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का अभिनंदन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा भूत पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिक सतीश कुमार गाडगे, प्रदीप कुमार थापा एश्री कुमार कन्नौजे एवं साजन कुमार दुबे का उन्हें शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ तथा फूल माला से स्वागत कर अभिनंदन किया गया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि देश नहीं होगा तो हम कहां होंगे. देश की सीमाएं देश के सैनिकों के कारण सुरक्षित हैंं, उनकी वजह से हम चैन की सांस ले रहे हैं, हमें यह बात को समझनी होगी. सब कुछ देश के लिए अर्पित कर जान की बाजी लगाने का जज़्बा सिर्फ सेना के नौ जवान कर सकते हैं.
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आज हमारे प्रधान मंत्री देश को विश्व गुरु बनाने की बात कर रहे हैं वो आपकी वजह से.
आप देश की हिम्मत हैं. अपना लक्ष्य बनाएं और आगे बढ़ें. इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत आवश्यक है.
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देश अनुसार मेरी माटी मेरा देश, वसुधा का वंदन, वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में सैनिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया .
यह बहुत ही सराहनीय कार्य है यह कार्यक्रम आप दिल से कर रहे हैं यह बहुत अच्छी बात है हमारे सैनिकों के प्रति हमारे मन में सम्मान होना बहुत जरूरी है. डॉ अग्रवाल ने महाविद्यालय के प्राचार्य को उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने अपनी बात स्पष्टता से रखते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा नहीं है अपितु समाज सेवा करते हुए व्यक्तित्व का विकास करना राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है.
डॉ विनय शर्मा ने एनएसएस इकाई को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि वह अपने देश और समाज के लिए अपने आप को अनुशासित एवं शिक्षित करें जिससे वह समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित डॉ सतीश गाडके भूतपूर्व सैनिक नौसेना ने अपने संबोधन में बताया कि जीवन में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए अनुशासन बहुत आवश्यक है. उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल के नियंत्रण में खुद आने की बजाय मोबाइल को अपने नियंत्रण में रखने की बात कही. मोबाइल एक साधन मात्र है आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए. उसका सदुपयोग करें.
महाविद्यालय में कार्यरत श्री प्रदीप थापा सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए सेना में आने हेतु आह्वान किया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. रजनीष उमरे, डाॅ. आषा सोनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के विद्यार्थी उपस्थित थे जिनमें कार्यक्रम को सफल बनाने में मृदुल निर्मल एखुमेंद्र एसत एकए मोरध्वजए सुशीलए पोखराज, भारती वर्मा, आंचल, निमेष देवांगन एवं पूरन पटेल का महत्त्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ! कार्यक्रम का संचालन छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान ने किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *