Consumer protection programme in Girls College

गर्ल्स काॅलेज में मना उपभोक्ता विकास एवं संरक्षण दिवस

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपभोक्ता विकास एवं संरक्षण दिवस के अवसर पर वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय-विशेषज्ञ के रूप में अधिवकत्ता श्यामला चौधरी ने उपभोक्ता विकास एवं संरक्षण पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता बाजार एवं स्टार्ट-अप के माध्यम से हम उपभोक्ता संरक्षण और विकास कर सकते हैं. उन्होंने उपभोक्ताओं के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए न्यायालय द्वारा सुलझाये गये विभिन्न प्रकरणों की चर्चा की.
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने परिषद की गतिविधियों की चर्चा करते हुए उपभोक्ता विकास पर प्रकाश डाला। संवाद कार्यक्रम के तहत छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ ही वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. मंजूलता साव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *