श्रमिकों के बीच शंकराचार्य महाविद्यालय ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को जुनवानी स्मृति नगर क्षेत्र में भवन निर्माण श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें श्रमिकों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा मतदान के महत्व के बारे में भी बताया गया। मेरा मत, मेरा अभिमान के उद्देश्य को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रतिदिन महाविद्यालय के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिना किसी लालच, बिना किसी से डर के अपने मत का सदुपयोग कर एक कर्तव्यनिष्ठ सरकार चुनने का संदेश दिया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डीन अकादमिक डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव, स्वीप संयोजक डॉ आशीष नाथ सिंह, ठाकुर देवराज सिंह, श्री राजकिशोर पटेल एवं डॉ महेंद्र शर्मा ने अपनी सहभागिता दी।