MJ Pharmacy College performs well in CSVTU Games

एमजे की कबड्डी टीम ने सीएसवीटीयू गेम्स में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिलाई। एमजे कालेज फार्मेसी विभाग ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्विविद्यालय द्वारा आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपनी बढ़त जारी रखी है. महाविद्यालय की पुरुष एवं महिला कबड्डी टीम ने इन खेलों में जीत दर्ज की है. पुरुष टीम ने रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मेसी को पराजित किया वहीं महिला टीम ने पहले मैच में रूंगटा कॉलेज और दूसरे मैच में बीआईटी की टीम को पराजित कर दिया.
महाविद्यालय के प्राचार्य राहुल सिंह एवं खेलकूद प्रभारी पंकज साहू ने बताया कि बालक टीम में सतीश पटेल, गौरव साहू, हरिषचंद्र, लिलेश साहू, दुर्गेश साहू, मनीष साहू, रमेश नाथ, तुलेश, रूपेन्द्र, नागेश पप्पू एवं भेलेन्द्र ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना मैच जीत लिया.
बालिका टीम में इंदुमति, मुस्कान, ज्ञानेश्वरी, किरण, अमृता, रिया, खिलेश्वरी, निधि, अंजलि, प्रीति सिन्हा, प्रीति देवांगन तथा डिगेश्वरी शामिल थी. कोच कुमार स्वामी एवं अनिश यादव के नेतृत्व में गई इस टीम ने रूंगटा कालेज को 21-19 से तथा बीआईटी दुर्ग को 26-8 से पराजित कर दिया.
टीम की इस जीत पर एमजे ग्रुफ ऑफ एजुकेशन की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य राहुल सिंह ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *