Bhilai Girls bag all medals in state level gymnastics

भिलाई के जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर जीते कई पदक

भिलाई। 23वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में जिले की जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने अपनी धाक जमा दी है. अंडर-14 और अंडर-17 जिम्नास्टिक में भिलाई दुर्ग की बालिकाओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों स्थानों पर कब्जा कर लिया. ये सभी बालिकाएं रिदमिक जिम्नास्टिक में अपने संभाग का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. इस प्रतियोगिता की मेजबानी बिलासपुर संभाग ने की थी.
स्मृति नगर जिम्नास्टिक सेन्टर के मुख्य प्रशिक्षक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अंडर-17 बालिका वर्ग का प्रथम पुरस्कार अस्मिता मैराल ने जीता. द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर क्रमशः जपनीत कौर एवं इंद्राणी बिस्वास ने कब्जा किया. इसी तरह अंडर 14 जिम्नास्टिक्स में प्रथम स्थान पर मानवी भाटिया ने कब्जा कर लिया. द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः श्रुति दहिया एवं प्राची कुमारी ने कब्जा जमाया. जपनीत और मानवी बहनें हैं.


पदक की बात करें तो मानवी ने कुल तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता है. वहीं अस्मिता ने 4 स्वर्ण एवं जपनीत ने 3 रजत एवं एक कांस्य पदक जीता है. यभी सभी बालिकाएं जिम्नास्टिक के स्मृति नगर और नेहरू नगर केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. नेहरू नगर केन्द्र के मुख्य प्रशिक्षक श्री लक्ष्मण बालिकाओं के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *