Blood donation in Confluence College

कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय में रक्तदान के प्रति युवाओं का दिखा जज्बा

राजनांदगांव। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नव प्रवेशित विद्यार्थियों एवं आसपास के लोगों को रक्तदान संबंधी जानकारी से जागरूक और प्रेरित करने के लिए कॉन्फ्लूऐंस महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस, एन.एस.एस. व आईक्यूएसी ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में रक्त समूह परीक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन बिलासा ब्लड सेंटर,राजनांदगांव के माध्यम से किया गया।इस शिविर में कॉलेज के गोद ग्राम पार्रीकला से भी लोगों द्वारा रक्तदान और रक्त समूह परीक्षण कराया गया। यूथ रेड क्रॉस प्रभारी धनंजय साहू ने बताया कि रक्तदान एक महादान है जिसमें हम रक्त को दान कर कुछ लोगों की जिंदगी को सुरक्षित करते हैं जिससे हम अनभिज्ञ रहते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने में दूसरी बार इस शिविर का आयोजन इस महाविद्यालय में किया गया है जो कि महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विजय मानिकपुरी ने कहा कि युवाओं में यही जोश व उत्साह भारत के प्रत्येक नागरिक में दिखना चाहिए जिससे कभी भी मुश्किल हालातो में रक्त की कमी के कारण किसी को अपनी जान न गवानी पड़े। आई.क्यू.ए.सी. सदस्य आभा प्रजापति ने कहा कि लड़कियों या महिलाओं को भी रक्तदान में सहयोग प्रदान करना चाहिए, अगर वह सक्षम नहीं हो तो दूसरे लोगों को इस रक्तदान हेतु प्रेरित करना चाहिए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि अब हमारा महाविद्यालय, अपने वेबसाइट पर रक्तदान के लिए इच्छुक लोगों की सूची अपलोड करेगी जिसमे नाम,मोबाइल नंबर,और ब्लड ग्रुप की जानकारी होगी जिसके माध्यम से जरुरतमंद लोगो को एक फोन करने से सहायता प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान से लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती है और मानवता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है। महाविद्यालय के संचालक डॉ मनीष जैन, संजय अग्रवाल व आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनंद मिलता है,उसका ना तो कोई मूल्य आंका जा सकता है और ना ही उसे शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है। अतः सभी को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे कोई सुहागिन विधवा ना बने, वृद्ध मां-बाप बेसहारा ना हो, खिलता यौवन असमय ही काल कुलवित ना हो। आज किसी को आपके रक्त की आवश्यकता है, हो सकता है कल आपको किसी के रक्त की आवश्यकता हो।अतः निडर होकर स्वैच्छिक रक्तदान करते रहना चाहिए। इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों ने भी अपना रक्त समूह परीक्षण कराया इस दौरान मयंक देवांगन, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, देविका देवांगन, युक्ता साहू, श्रीमती सुमन साहू, श्रीमती सीमा शर्मा भी उपस्थित थे जो विद्यार्थियों को उनके हाल-चाल के बारे में लगातार पूछ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *