Girls college wins sector level basket ball

बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में कन्या महाविद्यालय ने मारी बाजी

दुर्ग। शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बाॅस्केटबाॅल टीम ने सेक्टर स्तरीय अंतरमहाविद्यालयीन महिला बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यह आयोजन रूंगटा महाविद्यालय आर-वन के प्रांगण में किया गया था. महाविद्यालय ने इस प्रतियोगिता में अपने पिछले दस वर्षों के जीत को बरकरार रखते हुए इस साल भी सुराना महाविद्यालय को 70-21 अंकों से परास्त कर एकतरफा जीत हासिल किया।
महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने सेमीफाईनल में सेन्ट थाॅमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई को 52-15 से परास्त किया। टीम का नेतृत्व पूनम नायक (कप्तान) ने किया एवं अन्य खिलाड़ी अर्चना निषाद, आंचल यादव, ज्योति प्रजापति, आरती सिंह, डी अश्वनी, पिंकी जेना, ए अर्चना टीम मैनेजर मधु पाण्डेय, प्रशिक्षक श्री रूपेश साहू थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुशील चन्द्र तिवारी ने खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि में उन्हें बधाई दी। महाविद्यालय की क्रीडाधिकारी डाॅ ऋतु दुबे, क्रीडा संयोजक डाॅ सुषमा यादव, श्री जागृत ठाकुर एवं महाविद्यालय परिवार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *