शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
भिलाई। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज आफ एजुकेशन के बी. एड.प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों ने प्रातः काल दुर्ग राजेंद्र पार्क चौक स्थित दादा-दादी नाना नानी पार्क में एवं उसके आसपास के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया स्लोगन के माध्यम से पथिकों को मतदान हमारा अधिकार है बताकर मतदान करने की शपथ दिलाई।
इसी श्रृंखला में दुर्ग स्थित चंडी मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं से भी मतदान करने का अनुरोध किया वहां उपस्थित जनों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रशिक्षार्थियों के साथ नारे लगाए और मतदान करने हेतु आश्वासन दिया।
समस्त कार्यक्रम को प्राचार्य डॉक्टर व्ही.सुजाता के निर्देशन एवं स्टाफ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षार्थियों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।