Umbrella formation in SSMV

शत प्रतिशत मतदान के लिए शंकराचार्य महाविद्यालय में अम्ब्रेला फारमेशन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 30 अक्टूबर को महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारी-वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु अम्ब्रेला (छाता) फॉर्मेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वीप टीम द्वारा अम्ब्रेला (छाता) के माध्यम से स्वीप एवं Vote On 17 November का फॉर्मेशन किया गया। इस कार्यक्रम मे विधार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से लोगों से 17 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने जाने की अपील की.

इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को यह संदेश देना भी था कि वे अपने मत का सदुपयोग करते हुए देश के लोकतंत्र के विकास मे भागीदार बने। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डीन अकादमिक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, आई.क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ राहुल मेने, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, महाविद्यालय स्वीप नोडल अधिकारी ठाकुर देवराज सिंह स्वीप कार्यक्रम सदस्य डॉ महेंद्र शर्मा, डॉ लक्ष्मी वर्मा, ठाकुर रंजीत सिंह, कविता कुशवाहा, उज्जवला भोंसले, पूनम यादव, हर्षा सिंह बैस, प्रवीण वर्मा, राजकिशोर पटेल, अनन्या मालेकर, लवंजिका पीकेश एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित विधार्थीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *