Girls College Durg observes National Unity Day

गर्ल्स काॅलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्राओं ने ली शपथ

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के कारण भी देश की एकता और अखण्डता मजबूत है।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव एवं वंदना बंजारे ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए उनके जीवन वृत्त पर आधारित परिचर्चाआयोजित की गई। उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए साथ ही राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकायें पूजा चेलक, लक्ष्मी साहू, ढालेश्वरी विशेष रूप से सक्रिय रही। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *