Ecofriendly Kite Fest by SSMv under SVEEP

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा जयंती स्टेडियम में इको फ्रेंडली पतंगोत्सव

भिलाई। निर्वाचन कार्यालय दुर्ग के निर्देशानुशार श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा 31 अक्टूबर को जयंती स्टेडियम में इको फ्रेंडली पतंग समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे पतंग के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की स्वीप टीम एवं विधार्थियों द्वारा 40 मतदान संबंधी स्लोगन लिखित इको फ्रेंडली पतंग उड़ाकर जयंती स्टेडियम एवं उसके आप-पास के लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। साथ ही सभी से अपील की गयी कि 17 नवंबर को सभी मतदान करने जरूर जाए तथा एक सही सरकार चुन कर देश के लोकतंत्र के विकास मे योगदान दे।
जयंती स्टेडियम मे आयोजित इस पतंग समारोह मे श्री अमित घोष (अतिरिक्त निदेशक, जिला शिक्षा कार्यालय दुर्ग), श्रीमति पुष्पा पुरुषोत्तम (अधिकारी, जिला शिक्षा कार्यालय दुर्ग), श्री तनवीर अकिल (छ.ग. अंचल की अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलड़ी सबा अंजुम की कोच) एवं स्कूल शिक्षा के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा, डीन (अकादमिक) डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, आई.क्यू.ए.सी. संयोजक डॉ. राहुल मेने, स्वीप नोडल अधिकारी ठाकुर देवराज सिंह एवं डॉ. आशीष नाथ सिंह, डॉ. वी. के. सिंह, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. कृष्ण जिबोन मंडल, श्री अनिल मेनन, डॉ. महेंद्र शर्मा, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, उज्जवला भोंसले, ठाकुर रंजीत सिंह, कविता कुशवाहा, पूनम यादव, हर्षा सिंह बैस, प्रवीण वर्मा, राजकिशोर पटेल, अनन्या मालेकर, लावंजिका, जिज्ञासा, पीकेश आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *