सूर्या मॉल में एमजे कालेज की टीम ने दिया मतदान का संदेश
भिलाई। निर्वाचन कार्यालय दुर्ग द्वारा सूर्या टीआई मॉल में आज एमजे कालेज के विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दी. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने इसमें भाग लेकर गीत, नृत्य एवं नारों से उपस्थित जनों का ध्यान आकर्षित किया और सारे काम छोड़कर पहले मतदान करने का संदेश दिया.
निर्वाचन कार्यालय दुर्ग द्वारा सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया था जिसमें अनेक महाविद्यालयों को आमंत्रित किया गया था. एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी शकुन्तला जलकारे के नेतृत्व में शिक्षकों, रासेयो स्वयंसेवकों तथा रेडक्रास के सदस्यों ने इसमें भाग लिया.
इस अवसर पर शिक्षा संकाय की नेहा महाजन, सांस्कृतिक प्रभारी ममता एस राहुल, सरिता ताम्रकार सहित अन्य सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे. महाविद्यालय शिक्षा संकाय तृतीय सेमेस्टर के छात्र नितेश कुमार द्वारा प्रस्तुत गीत को यहां काफी सराहना मिली. उसका चयन ठगड़ा बांध में आयोजित होने जा रहे बैटल ऑफ बैण्ड्स में प्रस्तुति के लिए किया गया है.