Battle of Bands under SVEEP

निर्वाचन आयोग के बैटल ऑफ बैंड्स में ने ठगड़ा बांध में बांधी समा

भिलाई. निर्वाचन आयोग द्वारा सुव्यडवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत आयोजित बैटल ऑफ बैंड्स ने शनिवार रात को ठगड़ा बांध में समा बांध दिया. छह महाविद्यालयों की टीमों ने यहां अपनी प्रस्तुतियां दीं. इसके अलावा “स्वयंसिद्धा” समूह ने भी एक म्यूजिकल प्रस्तुति दी. रात लगभग 9 बजे तक चले इस आयोजन में निर्णायक की भूमिका प्रसिद्ध गायिका सुमिता सरकार, आकाशवाणी की पूर्व उद्घोषक श्रद्धा कश्यप एवं वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़ के संचालक अनिल बल्लेवार ने निभाई.
ठगड़ा बांध के फ्लोटिंग मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सेंट थॉमस कालेज को प्रदान किया गया. द्वितीय पुरस्कार कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय को तथा तृतीय पुरस्कार भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बैंड को दिया गया. विजेताओं को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया. इसके अलावा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, संजय रूंगटा महाविद्यालय की टीमों ने भी कर्णप्रिय प्रस्तुतियां दीं. एमजे कालेज के गायक नितेश कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. सभी महाविद्यालयों को भागीदारी सम्मान से नवाजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *