Debate and elocution under Youth Fest in MJ College

एमजे कालेज युवा महोत्सव में भाषण व वाद-विवाद स्पर्धा आयोजित

भिलाई। एमजे कालेज में युवा महोत्सव का शानदार आगाज किया गया. हेमचंद यादव से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में 30 नवम्बर से 12 दिसम्बर के मध्य इसका आयोजन किया जा रहा है. उत्सव के पहले दिन भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सभी संकायों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपने विचारों को रखा. शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक डॉ तृषा शर्मा एवं परविन्दर कौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई.
एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता का विषय था ‘हायर एजुकेशन सीनारियो इन इंडिया’. प्रथम पुरस्कार एमएससी फिजिक्स की छात्रा मौसमी पाण्डेय ने जीता. द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार शिक्षा संकाय के सौरभ एवं टिकेश्वर वर्मा को प्रदान किया गया.
इसी तरह इम्पैक्ट ऑफ सोशल मीडिया पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार बीएड के पंकज बरवे को प्रदान किया गया. द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः मौसमी पाण्डेय एवं सुषमा को प्रदान किया गया. अन्य प्रतिभागियों में टीकेश्वर यादव, नीलम, जीवेन्द्र सिदार, राधिका गावड़े, तुलेश्वर देशमुख, मनीष शेंगर, सुषमा एवं अनिषा मिर्जा ने प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *